गुलदार को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सघन सर्च अभियान के तहत वन विभाग के आलाधिकारियों ने वन कर्मियों के दल के साथ गश्त कर विभागीय कारवाई तेज़ कर दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी डा० उदय नंद गौड ने बताया की वन संरक्षक यमुना वृत डा० विनय भार्गव, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार सिंह, पशुचिकित्साधिकारी दीप्ति अरोड़ा , वन क्षेत्राधिकारी रायपुर रेंज राकेश नेगी व अन्य वनकर्मियों के साथ गुलदार प्रभावित चिंडोवली, डांडा लखोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे की सहायता से गुलदार की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया की गुलदार के फुटप्रिंटो की तलाश की जा रही है वही गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की कारवाई शुरू कर दी गई हैं साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतते हुए सचेत रहने के दिशा निर्देश दिए गए है। कहा की देहरादून नगर निगम द्वारा वन विभाग के अनुरोध पर रायपुर रेंज में विभिन्न क्षेत्रों के नदी नालों के समीप घूम रहे आवारा जानवरो को हटाया जा रहा है।
