पर्यावरण के प्रति किया जागरूक।

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 20 अगस्त 2020 से अपनी पदयात्रा शुरू करने वाले रोहन अग्रवाल का आज मसूरी पहुंचने पर अग्रवाल महासभा द्वारा स्वागत किया गया महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा कर रोहन अग्रवाल ने आगे की पदयात्रा के लिए आशीर्वाद लिया अब तक लगभग 21000 किलोमीटर की पदयात्रा में रोहन अग्रवाल ने 28 राज्य के साथ ही नेपाल और बांग्लादेश की भी पदयात्रा कर चुके हैं

इस मौके पर रोहन अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी से शुरू हुई उनकी पदयात्रा अभी हिमाचल प्रदेश लद्दाख कश्मीर के बाद थाईलैंड रसिया के साथ ही 20 देश की यात्रा की जाएगी जिसमें लगभग 5 वर्ष का समय और लगेगा।

अग्रवाल महासभा के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि रोहन अग्रवाल मात्र 22 वर्ष की उम्र में विश्व पर्यावरण बचाने को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और आज अग्रवाल महासभा द्वारा उन्हें सम्मानित कर गर्व महसूस हो रहा है। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, संदीप अग्रावल, विनय संघल , अतुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR