वीकेंड पर सरकारी विभागों में अवकाश होने का फायदा स्थानीय शराब व्यवसायी खूब उठा रहे है जिसके चलते शराब की देशी विदेशी दुकानें आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित समय से पूर्व खोल कर ओवररेटिंग पर शराब बेच कर आबकारी विभाग के निर्देशो का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे पूर्व भी कई बार इस संबंध मे विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी शराब व्यवसायी के खिलाफ आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कारवाई नही की गई जिससे की विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालीय निशान खड़े हो रहे है।
विगत कई दिनों से अंग्रेजी शराब की दुकान कुलड़ी II मे सुबह लगभग 9 बजे से दुकान खोल कर धडल्ले से ओवररेटिंग पर शराब बेची जा रही है। गौरतलब है की उक्त शराब की दुकान विगत कुछ माह पूर्व होटल क्लार्क से ग्रीन चौक के पास शिफ्ट कर दी गई थी जिसे जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दो दिन तक सील कर दिया था , लेकिन दो दिन बाद ऐसा क्या फरमान आया की पुनः उसी स्थान पर विभाग द्वारा दुकान संचालित करने की अनुमति दे दी गई। यदि सूत्रों ली माने तो उक्त शराब व्यवसायी के ऊंचे रसूख के चलते विभागिय नियमो की अनदेखी कर शराब की दुकान संचालित की जा रही है।
इस बारे मे आबकारी निरीक्षक से उक्त संबंध में जानकारी लेनी चाही लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।