जनरल रावत को दी श्रद्धांजलि।

प्रथम सीडीएस स्व० बिपिन रावत को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद स्थल झूला घर पर पौड़ी गढ़वाल विकास समिति द्वारा अयोजित श्रृद्धांजलि सभा मे दिवंगत आत्मा की शांति के लाए हवन किया गया। पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोल ने स्व० रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की उनके अदम्य साहस, वीरता व अविस्मरणीय योगदान के लाए सदा याद किया जायेगा कहा की उन्होंने देश को अपनी सराहयनीय सूवाओं देकर देश विदेश में उत्तराखंड के मान एवं गौरव को बढ़ाया है।

वही समिति द्वारा पूर्व सैनिक बीएस नेगी , सुरेंद्र सिंह, मोहन नेगी , राजेंद्र राठौड़, विकास शर्मा , योगेंद्र भंडारी, मुन्ना लाल नौटियाल, टीकम सिंह खरोला को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भोपाल सिंह चौहान , सतीश ढौंडियाल, पूर्व सभासद शशि रावत , पुरण जुयाल, सुरेंद्र रावत , उमेश नौटियाल, त्रिलोक जखमोला , रमेश नवानी, मोहन पेटवाल , कुशाल राणा , निवर्तमान पालिका सभासद मनीषा खरोला , अरविंद सेमवाल , अमित भट्ट सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, स्थानीय निवासि मोजूद रहे कार्यक्रम का संचालन परविंद रावत ने किया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR