मंगलवार देर रात्री दो पक्षों में आपसी झगड़ा होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिक्चर पैलेस के समीप दो पक्षों के आपसी झगड़े मे कपिल राणा द्वारा धारदार हथियार से एक युवक पर हमला करने की सूचना मिलने पर चीता पुलिस कर्मियों द्वारा दो युवकों कपिल राणा और करण ठाकुर को 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
हमले मे घायल युवक अखिलेश पंवार ने बताया कि मंगलवार रात्री वह अपने कार्य से घर वापिस जा रहे थे वही नशे मे धुत कुछ युवकों ने उनके साथ गाली गलौज कर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर छोटे आई है कहा की उक्त युवक शराब के साथ साथ स्मैक का नशा भी करते है व पूर्व मे अन्य युवकों के साथ कई बार मारपीट कर चुके है। पुलिस ने अखिलेश पंवार के तहरीर के आधार पर कपिल राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।