देहरादून से मसूरी आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे देहरादून मसूरी मार्ग पर कोलूखेत से कुछ ही दूरी पर 2 स्कूटीयो में सवार 4 युवक मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे जिनमे 2 युवक सड़क किनारे टॉयलेट करने के लिए रुके तभी देहरादून की तरफ से आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़े एक युवक को टक्कर मार दी और उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
मृतक युवक की शिनाख्त रितिक कनोजिया पुत्र राजेश उम्र 26 निवासी बकरालवाला नेशविला रोड देहरादून के रूप में हुई है ।