रात के अंधेरे में जमीदोज कर दी गई क्लिनिक।

मॉल रोड में टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक निजी क्लिनिक को मध्य रात्रि जेसीबी लगाकर जमीदोज कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार रात दस बजे तक गर्ग क्लिनिक अपने पुराने स्वरूप में यथावत थी लेकिन गुपचुप तरीके से लगभग पिचतर साल पुरानी क्लिनिक को गोपनीय ढंग से जेसीबी लगाकर मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे ढहा दिया गया जिस पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं ?

गौरतलब है कि विगत बुधवार को नगर पालिक बोर्ड बैठक में उक्त क्लिनिक को बोटल नेक होने व जाम लगने का कारण बताकर इससे तोड़ कर सौंदर्यकरण करने हेतु जिस तरह से आननफानन मे क्षेत्रीयं सभासद के विरोध के बावजूद भी प्रस्ताव पारित किया गया और उसी दिन से इस क्लिनिक को तोड़ने की उलटी गिनती शुरू हो गई थी और शुक्रवार रात जेसीबी लगाकर इस वर्षो पुरानी क्लिनिक को ध्वस्त कर दिया गया। जहा नगर पालिका प्रशासन ने जितनी तीव्रता इस क्लिनिक को तोड़ने मे दिखाई काश इतनी ही तीव्रता शहर के सर्वांगीण विकास करने मे दिखाई होती तो आज शहर की तस्वीर कुछ और ही होती।

होटल व्यसायी विनोद कुमार ने बताया कि सन् 1947 में वालनट ग्रोव एस्टेट ने नगर पालिका को यह भूमि क्लिनिक बनाने को दी थी, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लगभग पिचतर साल बाद इसे तोड़ दिया गया। वही जानकर सूत्रों का कहना है की इस क्लिनिक को बोटलनेक और सौंदर्यकरण के नाम पर तोड़े जाने का प्रस्ताव नगर पालिक बोर्ड में लाने के पीछे कुछ वर्तमान नगर पालिक सभासदों की अहम भूमिका बताई जा रही है जो की विगत पांच वर्षो में अपनी कारगुजारियो के लिए चर्चित रहे है जो कि इस पूरे प्रकरण को अंजाम देने में सक्रिय रहे। वही इस बारे में जानकारी लेने के लिए अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी से कई बार फोन से संपर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा अपनी चिरपरचित आदत के चलते उन्होंने फोन उठाना मुनाशिफ नही समझा।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR