मसूरी – नगर पालिका परिषद ने शहर में घर घर से कूड़ा उठाने के लिए लार्ड शिवा संस्था से अनुबंध किया, संस्था के वाहनों को पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्था मसूरी की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सहयोग करेगी।
इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि लार्ड शिवा संस्था को शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है, उम्मीद है कि शहर में उनकी कार्य प्रणाली सही रहेगी, जिस तरह से अन्य शहरों में रही है। उन्होंने शहर वासियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि शहर वासी भी संस्था को पूरा सहयोग करेंगे व शहर को सफाई में नई उचांंइयों तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले कीन संस्था कार्य करती थी उसी तरह यह नई संस्था भी कार्य करेगी घर घर से कूड़ा उठायेगी, होटलों, शहरों के विभिन्न इंस्टीटयूटों से भी कूड़ा उठायेगी वही मुहल्लों में पालिका के पर्यावरण मित्रों के साथ तालमेल बनाकर सफाई करेगी व शहर को स्चच्छ बनायेगी।

उन्होंने कहा कि अभी संस्था नया कार्य शुरू कर रही है जिसके लिए कूड़ा देहरादून भेजा जायेगा व बाद में यहीं पर इसका निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर लार्ड शिवा संस्था के अध्यक्ष ऋषि कांत यादव ने कहा कि संस्था देश के चार पांच राज्यों के कई शहरों में सफाई, रोड स्वीपिंग, पब्लिक टायलेट ,वॉयो रेमेडेशन, वॉयोमिथेन का कार्य कर रही है व मसूरी में भी अच्छा कार्य किया जायेगा। अभी थोड़ा समय लगेगा उसके बाद बॉयोमिथेन प्लाट शुरू करने पर यहीं पर कूड़े का निस्तारण किया जायेगा, अभी देहरादून भेजा जायेगा।
इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, पालिका सभासद शिवानी भारती, गौरी थपलियाल, सचिन गुहेर, विशाल खरोला, बबीता मल्ल, अमित भटट, रणवीर कंडारी, सहित गौरव गुप्ता, भरत सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
