मसूरी घूमने आए पर्यटक की हुई आकस्मिक मृत्यु।

मसूरी – अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आए एक पर्यटक मुर्तजा हुसैन निवासी जगदीशपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश की आकस्मिक मृत्यु हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा हुसैन पुत्र अली राजा निवासी जगदीशपुर पोस्ट ऑफिस भदावल थाना हरैया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश उम्र 45वर्ष अपने दोस्त मनीष कुमार पुत्र रामसेवक निवासी गांव पिकोरा पोस्ट ऑफिस सुकरौली चौधरी थाना पैकोलिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश के साथ सुबह मसूरी घूमने आया था जो प्रेस्टीज इन होटल नियर लाइब्रेरी चौक* पर रूके थे। मुर्तजा हुसैन उपरोक्त का स्वास्थ्य़ शाम को खराब हो गया जिसे उनके दोस्त मनीष द्वारा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ पर चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुर्तजा हुसैन की मृत्यु अस्पताल लाने से पूर्व ही हो चुकी है। जिस पर पंचायतनामा व पोस्टमार्ड़म की कार्यवाही की जा रही है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR