मसूरी – रविवार मध्य रात्रि मॉल रोड पर एक पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया रात्रि का समय होने के कारण बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे कचहरी के निकट एक होटल के आगे एक पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए मार्ग बंद हो गया। पेड़ गिरने से एक स्कूटी भी पेड़ के नीचे दब गई। वहीं बिजली की तारे भी क्षतिग्रस्त हुई है।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि मॉल रोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दल को भेज दिया गया है व मशीनों द्वारा पेड़ को काट कर मॉल रोड पर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।
इस मौके पर अग्निशमन विभाग के पुष्पेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, विनोद सिंह, रोहित रावत, नितिन सिंह चौहान मौजूद रहे।
