मसूरी – विगत 8 दिन से दून मसूरी मार्ग पर जगह जगह मलबा व सड़क धसने के कारण बड़े वाहनों को प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किए जाने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।वहीं मंगलवार शाम दून मसूरी मार्ग पर प्राइवेट बसें फर्राटे से दौड़ती नजर आई जबकि रोडवेज की बसें नहीं चलाई जा रही है जिससे युवाओं में काफी रोष व्याप्त है।
व्यापार संघ व भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार शाम को दून मसूरी मार्ग पर प्राइवेट बसें चलने का एक वीडियो उनके पास आया है। कहा कि दून मसूरी मार्ग पर रोडवेज बस न चलने से मसूरी देहरादून में काम करने वाले लोगो व छात्र-छात्राओं को भारी असुविधा हो रही है।
कहां की प्राइवेट बस तो चल रही है परंतु उत्तराखंड परिवहन निगम बसें नहीं चला रहा है वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा निशुल्क और ₹2400 मासिक पास बनाएं गए हैं जो कि पिछले एक हफ्ते से बड़ी बस न चलने के कारण बेकार पड़े हैं जिससे पैसे का नुकसान हो रहा है और न ही बस सेवा उपलब्ध है जबकि प्राइवेट बसों के लिए कोई रोकथाम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह दून मसूरी मार्ग पर रोडवेज बस चलाने के लिए प्रयासरत हैं।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि अभी देहरादून मसूरी मार्ग पर सिर्फ छोटे वाहनों को ही आने जाने की अनुमति है जबकि बड़े वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
हालांकि जनपक्ष न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
