जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग पर पेड़ गिरने से हुआ मार्ग अवरुद्ध।

मसूरी – प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी मार्ग पर एक पेड़ गिरा है, जिससे कि मार्ग अवरुद्ध हो गया है सहायता हेतु FS यूनिट भेजें, उक्त सूचना अम्ल में लाते हुए, फायर यूनिट मसूरी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक विशालकाय पेड़ जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग के बीचो-बीच एक कार वाहन संख्या- UK17J5552 (XUV) पर गिरा है, घटना के समय वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था सभी सकुशल है, fs यूनिट मसूरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो वुडन कटरों की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मार्ग से हटाया गया तथा कार के ऊपर गिरे पेड़ के हिस्से को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया इस प्रकार अवरुद्ध हो चुके मार्ग को पुनः सुचारु किया गया।

घटनास्थल पर गए कर्मचारियों का विवरण:-

1. DVR अनिल कुमार

2. FM नितिन सिंह चौहान

3. FM मोहित सिंह

4. FM रोहित रावत

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR