घर से बिना अनुमति मसूरी धूमने आए युवकों को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द।

मसूरी – आज दिनांक 1.7.2025 को प्रद्युमन शर्मा पिता मनोज कुमार निवासी प्रेम नगर नजफगढ़ दिल्ली एवं रिद्धिमान सिंह पिता आलोक सिंह निवासी B-39 रत्नाकर अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 21 द्वारका नई दिल्ली घर से बिन बताएं गाड़ी नंबर DL12CJ6527 द्वारा मसूरी घूमने आए। उक्त लड़कों की सूचना सिटी द्वारा जब थाने को प्राप्त हुई तो चीता लाइब्रेरी उक्त लड़कों की ट्रेस करने में लग गई।काफी मशक्कत व खोजबीन के बाद दोनों लड़कों को चीता लाइब्रेरी द्वारा बाटा की चढ़ाई रॉयल कैफे कुलड़ी क्षेत्र में कैफे अंदर बैठे हुए मिले।मिलने पर चीता लाइब्रेरी द्वारा उक्त लड़कों को थाना हाजा लाया गया और उनके परिजन मनोज कुमार पिता गोपीचंद को थाने में बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

 

खोये हुए मोबाइल को वापस लौटाकर व्यक्ति के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।

दिनांक 15.06.2025 को  सन्दीप थापली पुत्र सोबन सिंह निवासी क्यारकुली भट्टा जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा मोबाइल खो गया है। जिनकी रिपोर्ट लिखकर गुमशुदा फोन को C.E.I.R APP पर लगाया गया। जिसे 15 दिवस के अन्दर C.E.I.R APP से बरामद कर सन्दीप थापली उपरोक्त को सकुशल दिया गया। जिसके द्वारा मसूरी पुलिस का धन्यवाद किया गया।

 

बरामद फोन – OPPO A59-G

 फोन की कीमत – 15000/- रूपये

 

पुलिस टीम 

1. कॉन्स्टेबल विनय राणा सीसीटीएनएस कोतवाली मसूरी

2. का0 अरबिन्द गुसाईं कोतवाली मसूरी

3. का0 आशीष रावत कोतवाली मसूरी

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR