उपजिला चिकित्सालय मसूरी में किया गया कोरोना का मॉक ड्रिल, चिकित्सालय प्रशासन सतर्क।

मसूरी – राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना के केसों के दृष्टिगत उपजिला चिकित्सालय मसूरी में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ऐतिहातन सफल मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें चिकित्सालय के सभी संबंधित डॉक्टर के साथ-साथ अन्य स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया।

सीएमएस डॉ० यतींद्र सिंह ने बताया कि अभी तक मसूरी में कोरोना वायरस का कोई भी केस सामने नहीं आया है। वहीं कोरोना वायरस की संभावना को देखते हुए अस्पताल में निरंतर मॉक ड्रिल किया जा रहा है।

बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है व अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR