सादगी से मनाया रस्किन बॉन्ड ने अपना 91वां जन्मदिन।

: रस्किन ने अपना 91वां जन्म दिवस सादगी के साथ मना कर देश विदेश में दिया संदेश।

मसूरी – अंग्रेजी के प्रख्यात बाल लेखक पद्मश्री, पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड ने अपना 91वां जन्मदिन लंढौर कैंट स्थित अपने आवास पर बड़ी सादगी के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया।

रस्किन बॉन्ड के पोते राकेश बॉन्ड ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह अपना जन्मदिन मॉल रोड स्थित कैंब्रिज डिपो पर देश-विदेश के प्रशंसकों के साथ मनाते थे, लेकिन विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध स्वरूप बॉन्ड ने अपनी चिर परिचित सादगी भरी शैली का उदाहरण पेश करते हुए अपने घर पर अपने परिवार के सदस्यों के अलावा अपने कुछ प्रशंसकों के साथ केक काटकर अपना 91वां जन्मदिन मनाया।

कुछ दिन पूर्व रस्किन बॉन्ड ने सोशल मीडिया पर अपना जन्मदिन सादगी से मनाने को लेकर एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के के बाद सभी देशवासियों को पीड़ित परिवार के साथ दृढ़ता एवं मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए।

वही माल रोड पर कैंब्रिज बुक डिपो में रस्किन बॉन्ड द्वारा अपना जन्मदिन कार्यक्रम रद्द किए जाने से उनके प्रशंसकों में काफी मायूसी देखी गई।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR