मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर देहरादून की तरफ एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से आग लग गई जिसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुमार ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि कोल्हूखेत पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर पहले देहरादून की तरफ एक पिकअप वाहन संख्या PB65BD2411 सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमें आग लग गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मय आपदा उपकरणों, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस की मदद से वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया। बताया कि वाहन में सवार दो व्यक्ति जसविंदर और अनिल को मामूली चोटे आई है।