मसूरी – एम.डी.डी.ए अवैध निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध निर्माण कार्य को सील कर दिया जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया।
एम.डी.डी.ए के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल ने बताया कि माल रोड़ स्थित नौकिन स्टेट निकट हैम्पटन कोर्ट स्कूल के निकट विभोर गर्ग द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत करायें अवैध निर्माण कराया गया था, जिसे संयुक्त सचिव एम.डी.डी.ए के निर्देश पर सुसंगत धाराओं के तहत सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।