मसूरी – मलिंगार स्टेट में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होने के कारण आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कौशल्या देवी पत्नी विजय कुलुरा निवासी स्टैण्डिस हाल मलिंगार तिराहे लण्डौर कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून द्वारा मसूरी पुलिस को सूचना दी गयी कि हमारे यहाँ किराये पर यशवन्त सिंह पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी सैंघला पो0ओ0 छिनका जनपद चमोली हाल निवासी स्टैनिंग हाल मलिंगार तिराहे रहते है। जिनके द्वारा आज सुबह से अपना दरवाजा नहीं खोला गया, अन्दर से कुण्डी लगा रखी है। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो यशवन्त सिंह उपरोक्त अन्दर कमरे में मृत अवस्था में पड़े है। जिनको सिविल अस्पताल मसूरी एम्बुलेन्स के माध्यम से भिजवाया गया। जहाँ पर पुलिस कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी करने पर पाया कि यशवन्त उपरोक्त ड्रिस्ट्रिक-को-ओपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर नियुक्त हैं। वहाँ बैक मैनेजर रोहित बिष्ट मौजूद मिले, जिनके द्वारा बताया गया कि रोहित दिसम्बर 2024 में चकराता से निलम्बित होकर हमारे यहाँ एटेचमैण्ट पर आये थे।