मसूरी – मसूरी ट्रेंड्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मसूरी के आसपास के क्षेत्रों से आये बाहरी व्यक्तियों के साथ ही जम्मू कश्मीर से आये व्यक्तियों द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पटरी लगाने वालों का सत्यापन करने सहित इनको पूर्ण से हटाने के लिए कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया।

ट्रेंड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कश्मीरी व्यापारीयों की भी निष्पक्षता के साथ जांच की जाए जो यहां पर अस्थाई रूप से अपना व्यवसाय चला रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि जो भी कश्मीरी फुटपाथ पर दुकान लगा रहे थे उन्हें शहर से बाहर भेजा जा चुका है। कहा कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से आने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए सत्यापन ड्राइव जारी रहेगी।
