पुलिस ने स्थानीय निवासी व पर्यटकों को नशे के विरुद्ध किया जागरूक, नशा मुक्ति के लिए दिलाई शपथ।

मसूरी – कोतवाली पुलिस द्वारा गांधी चौक में नशे के विरुद्ध चलाई जा रही है जन जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी नशे के जागरूक करने के साथ-साथ नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर सर्व समाज को एक नई दिशा देने की पहल की है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष संतोष सिंह कंवर ने बताया कि महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस के दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान मे सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रदेश मे समाज मे बढ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम व आम जनता को जागरूक करने हेतु नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे *दिनाक 05.03.2025 को  प्रभारी निरीक्षक द्वारा लाइब्रेरी चौक पर आम जनता व पर्यटकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरन्तर रूप से प्रचलित रहेगा ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR