“ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पुलिस ने की ताबड़तोड़ चालान की कार्रवाई।

मसूरी – कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान के अंतर्गत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 व्यक्ति के विरुद्ध की कार्रवाई, 01 वाहन ड्रंकन ड्राइव में किए गया सीज,

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन मे जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमो का उल्लंघन व बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, ओवर स्पीड, रेस ड्राइविंग ड्रंकन ड्राइविंग में वाहन चालको व बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में दिनांक 02/03.03.2025 को थाना मसूरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की सघन चैकिंग की गई जिसमें बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ,ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

*चालान विवरण*

(1) 185 MV ACT- 01 वाहन सीज

(2) MV ACT वाहन सीज – 03

(3) MV ACT 19– चालान पर 11500/- रूपये संयोजन शुल्क

(4)Mv act माननीय न्यायालय – 04 चालान

(5) 81 P ACT 17 चालान पर 5000/- रूपये संयोजन शुल्क

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR