मसूरी – लंढौर क्षेत्र में शौचालय, पार्किंग व बाजार में हो रहे भू धसाव को लेकर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने स्थानीय व्यावसायिक एवं निवासियों के साथ बैठक की।

नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में स्थानीय निवासियों ने कहा कि लंढौर क्षेत्र में स्थित पांच शौचालय में से वर्तमान में मात्र दो ही संचालित किया जा रहे हैं जबकि अन्य तीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके है। वही लंढौर पार्किंग और बूचड़खाना पार्किंग में लगभग 90 वाहनों को संचालित करने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया। वही लंढौर बाजार में हो रहे भू धसाव के बारे में क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि भरत सिंह चौहान ने शीघ्र ही उक्त क्षेत्र के ट्रीटमेंट कराने की मांग की।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि लंढौर क्षेत्र में अतिक्रमण किए गए शौचालय को शीघ्र ही मुक्त कराया जाएगा वही लंढौर की दोनों पार्किंगो को स्थानीय व्यवसायों के साथ आपसी चर्चा व सहमति के साथ संचालित करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार में हो रहे भू धसाव का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आईआईटी रुड़की से दो सप्ताह के भीतर सर्वे कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कहा कि यहां ट्रैफिक जाम सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

बैठक में अधिशासी अधिकारी तनवीर मरवाह, कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी, विधायक, मंत्री प्रतिनिधि मोहन पेटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, रवि गोयल, सतीश रोहिला, सुनील बक्शी, उपेंद्र पंवार, तनवीर खालसा, सानू वर्मा, सुनील रौंछेला, सुनील नौटियाल सहित स्थानीय व्यवसाई एवं निवासी मौजूद रहे।
