: जनप्रतिनिधि को संयम के साथ भाषा का प्रयोग करना चाहिए – महेंद्र भट्ट
: इस तरह का विवाद राज्यहित में ठीक नहीं है।
मसूरी – भाजपा मसूरी मंडल द्वारा नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी एवं सभासदों का नागरिक अभिनंदन टाऊन हॉल सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने मसूरी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग डेढ़ दशक बाद यहां की जनता ने नगर पालिका में कमल खिलाकर मीरा सकलानी को जीत दिलाकर एक सुयोग्य जनप्रतिनिधि को पालिका अध्यक्ष बनाया है कहा कि ट्रिपल इंजन की स्थानीय सरकार विकास कार्यों को धरातल पर पूरा करेगी।
भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल से भी बेहतर भू कानून को पास किया है जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में दिए गए अमर्यादित बयान के सवाल पर भट्ट ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इस तरह के बयानों से राज्य वासियों में आपसी वैमनस्ता की भावना बढ़ती है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर पालिका बोर्ड को वेंडर जोन सहित अन्य विकास योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों की लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस मौके मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, कुशल राणा, रजत अग्रवाल, नरेंद्र मेलवान, अरविंद सेमवाल, पालिका सभासद सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।