मसूरी – देहरादून मसूरी मार्ग पर चुनाखला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि दोपहर लगभग 1:30 बजे नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल उम्र लगभग 42 निवासी थान भवान, जौनपुर विकासखंड, टिहरी गढ़वाल अपनी कार संख्या UK07DZ8051 रेनॉल्ट ट्राईबर मसूरी से देहरादून की तरफ जा रहा थी अचानक चुनाखाला बैंड पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया।