: नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड के क्रियाकलापों और फैसलों पर “जनपक्ष न्यूज़” की रहेगी पैनी नजर!
मसूरी – पर्वतों की रानी मसूरी एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही है। शीघ्र ही नवनिर्वाचित भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी नगर पालिका की पहली महिला अध्यक्ष पद की शपथ लेंगी, वहीं 13 निर्वाचित सभासद भी उनकी टीम का हिस्सा बनेंगे। अपना पदभार संभालते ही चुनाव प्रचार के दौरान शहर की जनता से किए गए वादों की कसौटी पर खरा उतरकर शहर की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयास करना अध्यक्ष सहित सभासदों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
यहां नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड से करबद्ध निवेदन रहेगा कि विगत कुछ वर्षों से धनपशुओं, राजनैतिक आकाओं, ठेकों की रेवड़ियों की बंदरबांट, वित्तीय मैनेजमेंट के दुरुपयोग सहित स्थानीय सरकार के इर्द-गिर्द परिक्रमा करने वाले तथाकथित दलालों का केंद्र बनी नगर पालिका में एक लक्ष्मण रेखा तय करनी होगी। साथ ही पालिका के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों पर भी नकेल कसने एवं सुशासन की दिशा में कार्य करना होगा।