कांग्रेस और निर्दलीय किले में सेंधमारी कर पायेगी भाजपा !

: क्या क्षेत्रीय विधायक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने तीसरे कार्यकाल में भाजपा की हार का मिथक तोड़ पाएंगे?

: स्थानीय क्षत्रपों की साख दांव पर। 

: नगर निकाय चुनाव में 67 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद, मतगणना का काउंटडाऊन शुरू।

मसूरी – नगर निकाय चुनाव के मतदान के बाद अध्यक्ष, सभासद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों के बंद होने के बाद जहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की धड़कने हर सेकंड तेज होनी शुरू हो गई है। वहीं शहर के राजनैतिक क्षत्रपों की साख भी दांव पर लगी हैं।

भले ही नगर पालिका अध्यक्ष की सीट महिला ओबीसी होने के बाद पुरुष उम्मीदवारो की दावेदारी रसातल में चली गई, लेकिन चुनाव प्रचार में सभी क्षत्रप सारथी की तरह अपने अपने प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए चुनावी मैदान में दमखम के साथ खड़े रहे।

गौरतलब है कि जहां भाजपा लगभग एक दशक से स्थानीय सरकार की सत्ता से दूर रही है। वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई राजनैतिक जमीन वापसी के लिए दंभ भरती दिखाई दी। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने अपनी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनावी समर में उतारकर जहां दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के राजनैतिक रणनीतिकारों के सामने बड़ी चुनौती पेश की वहीं उनके लिए भी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी दूसरी पारी बरकरार रखना साख का सवाल बना हुआ है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR