मसूरी – अंबेडकर चौक माल रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल उसे उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि सूचना पर थाना से रात्रि ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति जो बेहोशी की हालत में था को उप जिला चिकित्सालय मसूरी उपचार हेतु दाखिल किया गया जिसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्रवाई कर शिनाख्त हेतु नियमानुसार 72 घंटे मोर्चरी में रखा गया है।
अंबेडकर चौक एवं मसूरी क्षेत्र में मृतक की फोटो दिखाकर पहचान का प्रयास किया गया तो स्थानीय व्यक्तियो द्वारा उक्त व्यक्ति के विगत चार-पांच दिन से मसूरी में घूमने एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ होना बताया गया उक्त व्यक्ति बोल नहीं पता था। मृतक के *दाहिने हाथ पर सुनील गुदा* हुआ है जामा तलाशी से मृतक के पास कोई पहचान से संबंधित दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है।
*होलिया अज्ञात मृतक*
आंख नाक कान औसत उम्र करीब 60 से 65 वर्ष रंग सांवला कद करीब 5 फीट 1 इंच।
पहनावा ग्रे रंग की कमीज जिस पर काली धारियां है बाहर नीले रंग की स्वेट शर्ट जिसपर अंग्रेजी में UNDER ARMOUR लिखा है। नीचे नीले रंग का लोअर जिस पर सफेद रंग की पट्टी है मृतक के बाए कान पर पुराने कट का निशान है।