वन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गयी।

मसूरी –  मसूरी वन विभाग द्वारा आगामी फायर सीजन को देखते हुए एक विभागीय की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें फायर सीजन के दौरान वनाग्नि पर किस तरह नियंत्रण पाया जाए जिसमें विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वन पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखें।

ब्रुकलैंड स्थित वन विभाग कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि वर्तमान में प्री फायर सीजन चल रहा है व आगामी 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाएगा जिसकी दृष्टिगत नए व ट्रांसफर होकर आए विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों एवं वन पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों को वनाग्नि की रोकथाम के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि फायर सीजन के दौरान वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए विभाग के पास नए फायर उपकरण मौजूद है वहीं राज्य स्तर पर कोई एनजीओ के सहयोग से नए सॉफ्टवेयर डेवलप किए जा रहे हैं जिससे कि वनाग्नि से पूर्व घटना की सूचना मिलने से संबंधी कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यशाला का संचालन एसडीओ डॉ० उदय गौड़ ने किया। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी महेंद्र सिंह चौहान, वन क्षेत्राधिकारी रायपुर राकेश नेगी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR