राजपुर मसूरी ट्रैकिंग रूट पर बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को दिए निर्देश।

मसूरी – राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजपुर से मसूरी ट्रैकिंग रूट पर ट्रैकिंग करते हुए झड़ीपानी पहुंचे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में साहसिक गतिविधियों और ट्रैकिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। कहा कि जहां वर्तमान में ट्रैकिंग रूटों को विकसित किया जा रहा है वहीं साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए डेस्टिनेशन को भी बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राजपुर मसूरी ट्रैकिंग रूट पर आते हुए इस रूट पर साफ सफाई, शौचालय, बैठने खाने पीने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को डेवलप करने व रूट के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाये रखने के लिए एमडीडीए को निर्देशित किया।

ट्रैकिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने रूट पर आवजाही कर रहे पर्यटकों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उचित सुझाव भी मांगे। वही मुख्यमंत्री के ट्रैकिंग रूट के दौरे के बाद स्थानीय निवासियों को इस ट्रैकिंग रूट पर बेहतर सुविधायें मिलने की उम्मीद जगी है। इस दौरान महानिदेशक सूचना बंसीधर तिवारी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पराग धकाते व संबंधी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR