जल-संस्थान के कार्यालय को शिफ्ट करने को लेकर हुई बैठक।

जल संस्थान कार्यालय संग ने कार्यालय शिफ्ट करने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बैठक की को की बेनतीजा रही।

इस  बारे मे जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल ने बताया की बैठक मे कोई ठोस निर्णीय नही हो पाया जिससे कर्मचारियों ने रोष जताया है। वही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका ने जल संस्थान को पूर्व में अपनी संपत्ति दे रखी है, लेकिन उसमे कर्मचारी रह रहे है वहा से उनका विस्थापन किया जाना है  जिसमे एम•डी•डी•ए से सहमति नही बन पा रही है, उन्होंने कहा की कर्मचारी के साथ ही यह आम जनता से जुड़ी समस्या है इसके समाधान के लिए शीघ्र ही सभी संबंधित विभागों की बैठक होनी चाहिए कहा की एम•डी•डी•ए इसमें अनावश्यक गतिरोध पैदा ना करे । जल संस्थान की अधिशाषी अभियन्ता अमित कुमार ने बताया की यदि पालिका अनुमति दे तो पालिका द्वारा दी गई भूमि पर अपना भवन बना ने का कार्य शुरू कराया जा सके। बैठक मे अधिशाषी अधिकारी राजेश नैथानी , जल संस्थान के सहायक अभियंता टी. एस.रावत, मोहन पेटवाल , पालिका सभासद अरविंद सेमवाल साहित कर्मचारी संघ के पधाधिकारी मौजूद रहे ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR