पूजा गोयल व रमनजीत कौर चुनी गई हरियाली तीज क्वीन।

मसूरी – गोल्डन लॉयंस क्लब मसूरी द्वारा हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमे क्लब से जुडी महिलाओं ने एक दूसरे को हरियाली तीज पर्व की बधाई दी।

कुलड़ी बाज़ार स्थित नीलम रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में गोल्डन लॉयंस क्लब मसूरी की अध्यक्षा कविता गोयल ने हरियाली तीज पर्व के धार्मिक महत्व के बारे मे बताया कि यह दिन मां पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है व सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगती है। कार्यक्रम के दौरान तीज क्वीन प्रतियोगिता में 60 वर्ष आयु वर्ग में पूजा गोयल व 60 वर्ष आयु से अधिक में रमनजीत कौर को हरियाली तीज क्वीन चुनी गई, वहीं अन्य श्रेणीयों में निशु गुप्ता, सरिता गोयल, अभिलाषा गुप्ता भी तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम में सरप्राइज़ करवा गेम्स, तंबोला व अन्य गेम्सो का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर क्लब की सचिव पुनीता गोयल, कोषाध्यक्ष अर्चना गोयल, सुनिता गोयल, बबिता अग्रवाल, आभा अग्रवाल, नीलम गोयल, शशी अरोड़ा, कुमुद गोयल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR