• सरकार नगर निकाय चुनाव अतिशीघ्र कराने के लिए प्रयासरत हैं : शहरी विकास मंत्री
• निवर्तमान नगर पालिका बोर्ड में अनिमियत्ताओं का संज्ञान लेने के बाद कारवाई की जाएगी : अग्रवाल
• आवासीय मानचित्र स्वीकृत भवनों के व्यावसायिक उपयोग करने पर एमडीडीए करेगा कड़ी कारवाई : अग्रवाल
मसूरी – सेंट जॉर्ज कॉलेज में 51वां द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप (जैकी) इन्विटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि स्व० जितेंद्र गुप्ता की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को बधाई दी। कहा कि आज का युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है ऐसे में खेल गतिविधियों में सक्रीय रहने से युवा शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने बताया कि सरकार प्रदेश में नगर निकाय चुनाव अतिशीघ्र कराने के लिए प्रयासरत हैं कहा कि मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है वहीं सीमांकन कार्य अभी गतिमान है उसके बाद आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निवर्तमान नगर पालिका बोर्ड में कारवाई के सवाल पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में है व सभी बिंदु स्पष्ट होने पर निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा , सिनियर को- ऑर्डिनेटर मार्क गोंजालविस, कल्चरल को-ऑर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।