मसूरी – उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारी के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाने के लिए आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बताया की वर्तमान में मसूरी शहर में 14 एमएलडी के सापेक्ष 11.50 एमएलडी पानी की जलापूर्ति की जा रही है, वही यमुना मसूरी पेयजल योजना के अंतर्गत 8 एमएलडी पानी सरप्लस रखा गया है जिसे कि आवश्यकता अनुसार समय समय पर उपयोग में लाया जा सकता है। कहा की यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना का कार्य पूरा करने लिए 15 दिन का समय पेयजल निगम को दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्यटन सीज़न से पूर्व लाइब्रेरी से जीरो प्वाइंट तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है।