शहीदों को दी श्रृद्धांजलि।

विकासनगर – नक्सली हमले की चौदहवीं पूर्णाथिति पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीआरपीएफ के 76 शहीद वीर जवानों को भावभिनि श्रृद्धांजलि दी गई।

6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ताड़मेटला और चिन्तलनार के जंगलों में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवान स्व० टीकम सिंह के गृहनगर विकासनगर के प्रकाश निकेतन पब्लिक हाई स्कूल में बलिदान दिवस के मौके पर उनकी धर्मपत्नी कमलेश चौहान सहित परिवार के सदस्यों, छात्र छात्राओं, शिक्षकों व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वीर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्व० टीकम सिंह की धर्मपत्नी कमलेश चौहान को सम्मानित कर भारत सरकार एवं सीआरपीएफ द्वारा प्रदत्त की जाने वाली लाभकारी योजना, कैंटीन कार्ड, शिशु शिक्षण भत्ता, सीजीएचएस कार्ड, रेलवे पास सहित अन्य लाभकारी योजनों से अवगत कराया।

इस मौके पर सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह, दिलबर सिंह, सहायक कमांडेंट निरिक्षक/ जीडी विशाल चौधरी सहित सीआरपीएफ उत्तराखंड सैक्टर के अधीनस्थ आधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR