डीजीसीए के मानकों के अनुरूप संचालित की जा रही है हेली सेवा :सैनी

 विमल नवानी

मसूरी – सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट मे हेली सेवा के हेलीकॉप्टर को बिना विभागीय अनुमति के वन्यजीव विहार, विनोग के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में उड़ाए जाने को लेकर वन विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।

वन्यजीव विहार, विनाेग के वन क्षेत्राधिकारी हेमंत सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 7 फरवरी को जॉर्ज एवरेस्ट मे हेली सेवा के हेलीकॉप्टर ने बिना अनुमति सेंच्युरी के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था, जो कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1971 की धारा( 27) का उल्लंघन है। कहा कि जिसके बाद कंपनी को नोटिस दिया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है इसके उपरांत ही विभागीय कारवाई की जाएगी।

वही राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक मनीष सैनी ने बताया कि अचानक मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर वन्यजीव विहार, विनोग के निकट पहुंच गया था, कम्पनी द्वारा वन विभाग के नोटिस का जवाब दे दिया गया है। कहा की हेली सेवा डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मानकों के अनुरूप संचालित की जा रही है हेलीकॉप्टर की उड़ाने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र के बाहर निम्नतम ऊंचाई तक भारी जा रही है जिससे की पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR