• भ्रष्टाचार के आरोपों का उचित प्लेटफॉर्म पर दिया जाएगा जवाब – जोशी
• ऐतिहासिक लण्ढौर बाज़ार को हेरिटेज मार्केट बनाया जायेगा।
मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के रु 266.15 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया।

गांधी चौक मे अयोजित कार्यक्रम में एमडीडीए द्वारा वितपोषित कम्पनी बाग मे पार्क एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद मूर्ति का निर्माण, चामासारी के धोबीघाट तड़बड़ा संपर्क मार्ग, कम्पनी बाग कांडी लॉज सड़क निर्माण, कैमल बैक रोड में रघुबीर निवास, लण्ढौर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के निर्माण सहित अन्य कार्यों का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में उत्तराखण्ड के निर्माता स्व० अटल जी की मूर्ति लगवाना उनके लिए एक गौरवशाली क्षण है कहा की उनके द्वारा मसूरी विधानसभा में चहुंमुखी विकास के कार्य किए गए है जिसके तहत मसूरी में इको पार्क के लिए एमडीडीए द्वारा 56 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है वही मॉल रोड पर फसाड़ लाइट सहित सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, अवर अभियंता अनुज पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ पी उनियाल, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, मदन मोहन शर्मा, अरविंद सेमवाल, अमित भट्ट, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेन्द्र उनियाल, होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, होम स्टे एसोसियेशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, लण्ढौर विकास समिति के सयोजक रवि गोयल, मनोज अग्रवाल, तनमीत खालसा, एमडीडीए के सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
