
मसूरी – आगामी 24 मार्च से 31 मार्च तक बैंकॉक थाईलैंड में अयोजित होने वाली छे देशों की ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक सैमुएल चंद्रा का रैफरी के लिए चयन हुआ है जिससे मसूरीवासियों सहित खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
सैमुएल चंद्रा ने बताया की उन्हे यह जानकारी एक पत्र के माध्यम से इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के डायरेक्टर सुनील जे मैथ्यू द्वारा को गई कहा की उनका चयन प्रतियोगिता में टैक्निकल ऑफिशियल (रैफरी) के रूप में हुआ है यह उनके परिवार के साथ साथ मसूरी और उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल के लिए गौरवशाली क्षण है वह इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत व लगन से निभाने का भरसक प्रयास करेंगे।
