अयोध्या में श्री भगवान रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पर्यटन नगरी मसूरी में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसको लेकर यहां पर साज सज्जा के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था भी की जा रही है वहीं इसी कड़ी में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया जिसमें दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान महिला मोर्चा की ओर से भजन कार्यक्रम का भी आयोजित किए गए मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को 22 जनवरी की तैयारी को लेकर जानकारी हासिल की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 500 साल की तपस्या के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर भारतवर्ष के साथ ही पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अयोध्या जाएंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि कार सेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा और हर विधानसभा से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सुरेश गोयल, आचार्या परशुराम भट्ट, ज्योतिप्रसाद, नरेंद्र पड़ियार, सुनील गोयल , विजय बुटोला, अमित भट्ट , पुष्पा पडियार, गीता कुमाई, अनिता सक्सेना, पुष्पा पुंडीर, कमला थपलियाल, रीतू खुल्लर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
