सघन सर्च अभियान चलाया।

प्रभागीय वनाधिकारी की अगुवाही मे 50 वन कर्मियों के दल द्वारा आईटी पार्क , डांडा लखौण्ड, डांडा खुदनेवाला , वृंदावन एनक्लेव, सिंगली एवं आस पास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया गया।

एसडीओ उदय गौड ने बताया की गुलदार के हमले के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में 2 पिंजरे व 8 ट्रैप कैमरे लगाए गए है साथ ही पशुचिकित्साधिकारी डॉ दीप्ति अरोड़ा को भी उक्त क्षेत्र में विभागीय टीम के साथ तैनात किया गया है। सघन सर्च अभियान में सीसीएफ गढ़वाल नरेश कुमार, डीएफओ वैभव कुमार सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी , कर्मचारी शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR