भय फैलाने वालों के खिलाफ़ दर्ज किया जायेगा मुकदमा : डीएफओ

मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत विगत दिनों गुलदार के हमलों के बाद मसूरी वन प्रभाग ने दो टीमें क्षेत्र में रवाना की हैं इससे पूर्व डीएफओ वैभव कुमार ने वन कर्मियों को जरूरी जानकारी दी. दो सप्ताह से मसूरी वन प्रभाग रेंज में गुलदार की दस्तक से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है वहीं गुलदार द्वारा एक 5 वर्षीय बालक को अपना निवाला बना दिया गया साथ ही एक युवक पर भी हमला किया गया है जिसके बाद वन विभाग की टीम में क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी है।

इस बारे जानकारी देते हुए डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि विगत दो सप्ताह से देहरादून के दो क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने की घटना प्रकाश में आयी है वहीं दो बच्चों पर हमला भी किया गया है इस घटना को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने पूरी तैयारी की है और दोनों क्षेत्रों में 24 कर्मियों की दो टीमें बनाकर रवाना की गई है जिसमें एक टीम पुरूकुल सिंगली गांव क्षेत्र में जहां पहली घटना हुई थी वहां रवाना किया गया जो चौबीसों घंटे मानिटरिंग करेगी और दूसरी टीम आईटी पार्क सहत्रधारा रोड पर तैनात किया गया है जहां पर दूसरी घटना घटी है उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुभार्ग्य पूर्ण है कि लोग इस घटना को फर्जी पुरानी वीडियों दिखाकर लोगों में भय फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

प्रकृति प्रेमी रेनू पॉल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आबादी बड़ जाने से और वन्यजीवो के क्षेत्र मे बढ़ते मानवीय दखल के कारण गुलदार शहरों में आ जाते हैे, वहीं इन दिनों ब्रीडिंग सीजन होता है जिस कारण ये शहरी क्षेत्रों में आ जाते हैं, शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैरिंग कैपेसिटी से अधिक निर्माण हो गये है उनके बफर ऐरिया को भी नहीं छोड़ा जा रहा है यहीं कारण है कि वन्यजंतु मानव संघर्ष बढ रहा है इसमें हाथी और गुलदार बडे जानवर हैं। इस मौके पर एसडीओ डा० उदय गौड व अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR