बुधवार से शुरू हो रहे विंटरलाइन कार्नीवाल की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं।
पत्रकार वार्ता में उपजिलाधिकारी डा० दीपक सैनी ने बताया की कार्नीवाल के पहले दिन दोपहर बारह बजे से सर्वे ग्राउंड से लांढोर बाजार, माल रोड होते हुए गांधी चौक तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें जौनसारी,छौलिया नृत्य के साथ-साथ आइटीबीपी, सीआरपीएफ के बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे । उन्होंने बताया कि बुधवार को ही बर्ड वाकिंग,हेरिटेज वॉक,साहसिक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा वही माल रोड पर विंटरलाइन कार्नीवाल के मुख्य आकर्षण मुख्य फूड फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया जाएगा। कहा की शाम को टाउन हॉल में पदम श्री बसंती बिष्ट द्वारा जागर और लोक गायिका रेशमा शाह केे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं रोहन भारद्वाज व करिश्मा शाह स्टार नाइट में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे इस दौरान माल रोड सहित अन्य स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।