बस और स्कूटी की टक्कर से एक महिला की मौत।

देहरादून मसूरी मार्ग पर रोडवेज की बस और स्कूटी की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि मैंसैनिक लॉज मार्ग पर जयसवाल स्टेट के निकट स्कूटी संख्या UK07TB8698 जो की रोडवेज की बस संख्या UK07PA3248 से टकरा गई जिसमें स्कूटी सवार महिला मीनू शर्मा पत्नी बालकृष्ण शर्मा निवासी 5/6 नई दिल्ली 44 गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज हेतु मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बस चालक बिल्लू पुत्र मिथनलाल निवासी ,67 ढाकपटी राजपुर देहरादून को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR