प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल मसूरी द्वारा देहरादून मसूरी मोटर मार्ग पर OP- कोल्हूखेत क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त रेस्टोरेन्ट ,मैगी प्वाईन्ट व कैफे हाउस के संचालकों के साथ मैगी प्वाइंट में मीटिंग की गयी। उक्त मीटिंग में आये समस्त संचालकों को निर्देशित किया गया कि
किसी भी रेस्टोरेन्ट ,मैगी प्वाईन्ट व कैफे हाउस में कोई भी संचालक या मालिक शराब नही पिलायेगें।
रात्रि 11 बजे के उपरान्त कोई भी रेस्टोरेन्ट ,मैगी प्वाईन्ट व कैफे हाउस खुला नही रहेगा।
अपने होटल ,रेस्टोरेन्ट ,मैगी प्वाईन्ट व कैफे हाउस या दुकानों के बाहर रात्रि में कोई भी संचालक वाहनों को सड़क पर खड़ा करवाकर सर्विस उपलब्ध नही करायेंगे।
ऐसा करने वाले रेस्टोरेंट,मैगी पॉइंट ,कैफे हाउस के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवायी अमल में लायी जाएगी।
इसके उपरांत प्रभारी निरीक्षक ने टैक्सी ,रिक्शा यूनियन,रेंटल दुपईया वाहन के अध्यक्षों /संचालकों की मीटिंग ली गई जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि
कोई भी टैक्सी, रिक्शा चालक शराब पीकर वाहन नहीं चलाएगा ।
रेंटल दुपईया वाहन, टैक्सी ,रिक्शा अपने निश्चित पार्किंग में ही वाहन,रिक्शा खड़ा करेंगे।
किसी भी टैक्सी,रिक्शा व दुपईया वाहनों के कारण यातायात बाधित ना होने पाय।
इसके अतिरिक्त सभी को नियमानुसार संचालन हेतु एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।