सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीएम

मसूरी –  विगत रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर एसडीएम राहुल आनंद ने कड़ा रुख अख्हतियार किया है। नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है जिस पर प्रशासन व पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि नगर पालिका में सभी कार्यक्रम बहुत की सफलता पूर्वक संपन्न हो रहे है उसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने पालिका टाउन हाल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहाकि इस मामले में हमारे पास वीडियों है उसमें उन तत्वों को पहचाना जायेगा व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ नुकसान की वसूली की जायेगी। उन्होंने कहा कि आपके लिए कार्यक्रम करवाया जा रहा है उसका आंनद ले लेकिन ऐसी हरकत न करें जिससे प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़े।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR