गुरुवाणी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

3 अक्टूबर। गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल में अंतरसदनीय वार्षिक गुरबाणी गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई। विभिन्न सह पाठयक्रम गतिविधियों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं मे नैतिक मूल्य, सामाजिक नैतिकता तथा धार्मिक मूल्यो आदि का ज्ञान विकसित करने के लिए समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। सरदार महताब सिंह, सरदारनी जसवीर कौर के द्वारा चलाई गई परंपरा गुरबाणी गायन प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण स्थान है। विद्यालय में प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इस वर्ष हर वर्ष की भांति इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरदार गुरदेव सिंह ने निर्णायक गण श्रीमती सरदारनी रंजीत कौर, भाई कंवर पाल सिंह जी तथा भाई प्रीतम सिंह जी का अभिनंदन करते हुए संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम का आरंभ गुरु तेग बहादुर जी के नवे महल्ले के श्लोक सरदार हरप्रीत सिंह जी तथा सरदार हरिंदर सिंह जी के द्वारा पढ़े गए। विद्यालय गुरुद्वारा में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा निर्णायक मंडल द्वारा जपजी साहब का पाठ किया गया।

प्रतियोगिता का आरंभ विंसेंट हिल के छात्रों द्वारा सोलो गायन से हुआ अटारी सदन, नलवा सदन, अजीत सदन तथा रंजीत सदन द्वारा क्रमशः ‘शुभ कर्मन सिंह’ द्वारा ‘ऐसी कृपा करो प्रभु मेरे’, ‘अमृतपाल सिंह’ द्वारा ‘प्रभु मेरा अंतरजामी जाण’, हरजोत सिंह द्वारा ‘असि खते बहुत कमावदे, अंत न परावार’ तथा रामकुमार चंद द्वारा ‘क्या कहिए कछु कहि न जाए’ शबद द्वारा विंसेंट हिल के छात्रों के गायन के पश्चात ग्रुप गायन आरंभ हुआ। सर्वप्रथम अटारी हाउस ने ‘मन बेचै सद्गुरु के पास’ शबद गायन किया, नलवा हाउस ने ‘तेरे लालन की सोभा’, अजीत हाउस द्वारा ‘ऐसो नाम जपे मन मेरे’ तथा अंतिम ग्रुप शबद रंजीत हाउस द्वारा ‘सुनि शबद तुमारा’ गायन किया गया।

विंसेंट हिल छात्रों द्वारा शब्द गायन के पश्चात शंग्रीला की छात्राओं के नलवा सदन, अजीत सदन, अटारी सदन एवं रंजीत सदन की ओर से क्रमशः तनीषा सरना ने ‘श्री रामदास जयो जय जग में’ आरिका बंसल ने, ‘प्रभु पास जनकी अरदास,’ गुनीत कौर ने, ‘अपनी मेहर करो’ तथा नूना पास गोरिया द्वारा ‘सेवक के भरपूर जुग जुग’ सोलो शब्द का गायन किया गया इसी क्रम में छात्राओं के गुप द्वारा ‘खोजने बड़भागी राम-राम बोलि’, ‘आओ सजना हो देखा दर्शन तेरा’, ‘राम रंगी रता मेरा साहब’, ‘रसना गुन गोपाल निध गायन’ ग्रुप शबद का गायन किया गया।

परिणाम घोषित करने से पहले विशेष अनुरोध पर सरदारनी रंजीत कौर जी, भाई कंवरपाल सिंह जी तथा भाई प्रीतम सिंह जी द्वारा सामूहिक शब्द गायन से विद्यालय गुरुद्वारे में उपस्थित सभी भाव विभोर हो गए।

कार्यक्रम के अंत में हुकुमनाम लिया गया। प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल तिवारी जी ने निर्णायक मंडल का धन्यवाद देते हुए परिणामों की घोषणा की। परिणाम इस प्रकार रहे विंसेंट हिल में प्रथम स्थान पर नलवा हाउस, द्वितीय स्थान पर रंजीत हाउस, तृतीय स्थान पर अटारी हाउस तथा चतुर्थ स्थान पर अजीत हाउस रहा। शंग्रीला छात्राओं के शबद गायन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर नलवा और रंजीत हाउस, तृतीय स्थान पर अजीत हाउस तथा चतुर्थ स्थान पर अटारी हाउस रहा। प्रधानाचार्य जी श्री अनिल तिवारी जी ने निर्णायक मंडल को दुशाले तथा इस स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किये ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR