: इंदिरा कॉलोनी के निवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी।
मसूरी – मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद भी शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है जिससे क्षेत्रवासीयों में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के राजमंडी, वार्ड नंबर के 7 के बेकरी हिल, वार्ड नंबर 6 के बाराकैंची, ओक बुश स्टेट, इंदिरा कॉलोनी, गुरु नानक स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से स्थानीय निवासियों को भारी पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है और जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सामान्य वहां लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी पेयजल की कमी के लिए बार-बार यमुना पंपिंग योजना बंद होने का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन जब यमुना पंपिंग योजना अस्तित्व में नहीं थी तब भी शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जाती थी तो अब क्यों नहीं?
जफर हॉल विकास समिति के अध्यक्ष पूरण जुयाल ने बताया कि जफर हॉल सहित आसपास के क्षेत्र में पानी का लो प्रेशर होने के कारण पेयजल की दिक्कत हो रही है। उन्होंने पेयजल सप्लाई की टाइमिंग बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता की है।
उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि कई जगह जल स्रोतों पर मलबा जमा हो गया था जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित रही, सभी जल स्रोतों की सफाई कर दी गई है। कहा कि यमुना पंपिंग योजना से नियमित सप्लाई न आने से दिक्कतें आ रही है। बताया कि सभी पंप सुचारू रूप से चल रहे हैं वही, लंढौर क्षेत्र के स्रोतों में ब्लॉकेज हो गया था जिसे ठीक कर लिया गया है बुधवार से सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
