मसूरी – विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्र में भूस्खलन होने व सड़कें धस जाने से जन जीवन अस्तव्यस्त हो रखा है, वही विगत रात्रि भारी बारिश के कारण कैंपटी फॉल रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के निकट दलबीर सिंह गुसांई की दुकान जमींदोज हो गई जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । वही निकट में निर्मित एक होटल को भी नुकसान पहुंचा है साथ ही इंदिरा कॉलोनी में भी बारिश के कारण भू धसाव होने के कारण काफी नुकसान हुआ है।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने नायब तहसीलदार कमल राठौर के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने इंदिरा कॉलोनी, होटल वाइल्ड फ्लावर के निकट जमींदोज हुई दुकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

क्षेत्रीय सभासद रणवीर सिंह कंडारी ने बताया कि प्रशासन से क्षतिग्रस्त हुई दुकान का उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। इस मौके पर गोविंद सिंह नेगी सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
