पटरी व्यवसायियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पालिका सभासद का किया घेराव।

मसूरी – माल रोड पर पद्मिनी निवास के निकट पटरी व्यवसायियों ने नगर पालिका द्वारा दुकाने न लगानें के विरोध में प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि विगत एक जुलाई से नगरपालिका द्वारा माल रोड़ पर पटरी व्यवसायियों को दुकानें न लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इस बाबत आज पटरी व्यवसायियों का ग़ुस्सा उफ़ान पर था। उनका कहना था कि वह विगत कई वर्षों से माल रोड़ पर दुकानें लगा रहे हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हिकरण के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मौके पर पहुंचे पालिका सभासद पवन थलवाल ने पटरी व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पालिका के नियमों के अनुसार ही माल रोड पर पटरी व्यवसायियों को दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी। कहा कि बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों को माल रोड पर दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पटरी व्यवसायियों का चिन्हकरण कर पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा।

वहीं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि इस मुद्दे पर कल पटरी व्यवसायियों के साथ वार्ता कर पूरे मुद्दे पर बातचीत की जाएगी

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR