मसूरी – दिनांक 28 6 25 को रात्रि में ग्राम नाली कला के प्रधान द्वारा प्रभारी निरीक्षक महोदय के सरकारी नंबर पर सूचना दी की एक व्यक्ति सुवाखोली से लगभग 3 किलोमीटर आगे रोड से नीचे गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाने से रात्रि अधिकारी चौकी बाटा घाट से कर्मचारी व थाने से पर्याप्त पुलिस बल को आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। व आरटी सेट के माध्यम से एसडीआरएफ, फायर सर्विस को भी सूचना दी गई। घाना कोहरा व भारी बारिश के बावजूद उक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगो की सहायता से गहरी खाई से निकलकर 108 के माध्यम से कम्युनिटी हॉस्पिटल लंढौर भेजा गया। आस पड़ोस में जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि सुरेश पायल अपनी स्कूटी UK07AL 2285 से सुवाखोली से अपने गांव नालीकला की तरफ जा रहा था घना कोहरा और तेज बारिश से स्कूटी फिसलने के कारण उक्त व्यक्ति 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया । उक्त व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।
घायल का नाम पता ।
सुरेश पायल पुत्र स्वर्गीय श्री मतवार सिंह निवासी नाली कला पोस्ट ऑफिस सरोना सुवाखोली उम्र 48 वर्ष
टीम का विवरण
1.अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी
2. हेड कांस्टेबल वीरेंद्र तोमर
3. होमगार्ड अंकित तोमर
4. होमगार्ड पवन