मसूरी – उत्तरांचल मेडिकल पब्लिक हैल्थ एण्ड मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन उप जिला चिकित्सालय मसूरी के सभागार में सम्पन हुआ, अधिवेशन में डा० मनोज शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डा० यतेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय मसूरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अधिवेशन में मिनिस्ट्रियल फैडरेशन जनपद शाखा देहरादून के जिला अध्यक्ष मुकेश ध्यानी एवं जिला मंत्री सुभाष रतूड़ी निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रान्तीय महामंत्री अशोक राज उनियाल एवं उत्तरोंचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप भट्ट उपस्थित रहे। प्रथम सत्र के दौरान वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। अधिवेशन का संचालन जिला अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया।
एसोसिएशन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर स्वागत सत्कार के साथ किया गया। इस अवसर पर मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा संगठन की एकता निर्वाचन प्रक्रिया को सर्वसम्मति से सम्पन्न कराने पर बल दिया गया तथा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसी क्रम में प्रथम सत्र की समाप्ति पर जिला अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी के द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा भोजन अवकाश की घोषणा की गयी।
द्वितीय सत्र में एसोसिएशन के निर्वाचन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। मिनिस्ट्रियल फैडरेशन के जिला अध्यक्ष मुकेश ध्यानी एवं जिला मंत्री सुभाष रतूड़ी के द्वारा एसोसिएशन के संविधान के अनुसार निर्धारित पदों पर निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न की गयी सभी पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया निर्विरोध रूप से आम सहमति के आधार पर सम्पन्न हुई।
अधिवेशन में सर्वसहमति से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी निम्न प्रकार है:-
1. गिरीश चन्द्र तिवारी अध्यक्ष स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून।
2. कान्ति शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून।
3. आशीष रात्रा जिला महामंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहिया।
4. संजय कुमार संगठन मंत्री स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून।
5. दीपक बहुगुणा कोषाध्यक्ष जिला चिकित्सालय देहरादून।
6. सलाउद्दीन खान सम्प्रेक्षक दून मेडिकल कॉलेज देहरादून।